Y2K समस्या क्या था? Y2K PROBLEM IN HINDI
21वी सदी की शुरुआत अर्थात 2000 की शुरुआत में संख्या को लेकर कम्प्यूटर के कैलेंडर और स्टोरेज में आई समस्या को Y2K संकट कहा गया।
Y2k में y का मतलब year , 2 को मतलब दो और k का मतलब हजार है यानी 2000। वायटूके संकट को मिलियन बग भी कहा गया, क्योंकि दुनियाभर के कम्प्यूटर में तारीख को लेकर बग आने वाला था जिससे कंप्यूटर प्रणली 100 साल पीछे चला जाता।What is Y2K problem?
अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों में विकसित कंप्यूटर में 1999 तक का ही था जिससे जब 2000 वर्ष शुरू होता तो तो वह कंप्यूटर प्रोग्राम में था ही नही।
जिससे 31 dec 1999 के बाद कंप्यूटर फिर 1jan 1900 से चलना और डेटिंग करना शुरू कर देता जिससे दुनिया 100 साल पीछे चली जाती।
इस बात को ठीक करने के लिए बहुत अधिक मात्रा में श्रम अर्थात इंजीनियर की आवश्यकता थी जो भारत से ही पूरी की जा सकी और यही के इंजीनियर ने इस समस्या को समाधान करने में सफलता पाई।
एक अनुमान के मुताबिक, इस बग को ठीक करने में विश्व भर को 600 से 1,600 बिलियन यूएस डॉलर्स खर्च करने पड़े थे।
तब भारतीय वैज्ञानिकों ने सामने आकर इस संकट का खात्मा किया था।
Nice 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ReplyDeleteAchhi jankari di
ReplyDeletePehle se mujhe ye pta nahi kewal name sune the but ab explain jaan gaye