CORONAVIRUS VACCINE - इजरायली मंत्री का दावा " हमने बना ली है कोरोना वेक्सीन"

कोरोना वाइरस: इजरायल के रक्षा मंत्री ने बताया कि हमने कोरोना वैक्सीन बना ली


Coronavirus के इस संकट के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि हमने कोरोना की वेक्सीन बना ली है। जो एक इस संकट के समय एक अच्छी खबर है।
इजरायल के रक्षा मंत्री नैफताली बेन्नेट (Naftali Bennett) ने सोमवार को कहा है कि इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (IIBR) ने कोरोना वायरस के एंटीबॉडी को अलग करने में सफलता हासिल कर ली है. बेन्नेट ने सोमवार को आईआईबीआर का दौरा भी किया. 

बेन्नेट ने कहा, "मुझे बॉयोलॉजिकल स्टाफ पर गर्व है जिन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की है." बेन्नेट ने अपने बयान में कहा कि आईआईबीआर ने 'मोनोक्लोनल न्यूट्रिलाइजिंग एंटीबॉडी' विकसित कर ली है. इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस को फैलाने वाले कैरियर बॉडी को न्यूट्रिलाइज करने में किया जा सकता है.

IIBR को जो एंटीबॉडी मिला है वह मोनोक्लोनल है. यानी जो मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, उनके SINGLE RECOVERED CELL ,गल रिकवर्ड सेल से इसे अलग किया गया है. इससे पहले जो एंटीबॉडी सेपरेट किए गए थे, वो पॉलीक्लोनल थे यानी दो या दो से अधिक सेल से अलग किए गए थे.  

IIBR के DIRECTOR ने कहा कि एंटीबॉडी फॉर्मूला का पेटेंट कराया जा रहा है, इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मैन्युफैक्चर इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करेंगे. सभी कानूनी प्रक्रियाएं रक्षा मंत्रालय के साथ जल्द पूरी की जाएंगी. 
IIBR एक गुप्त यूनिट है जो इजराइल के पीएमओ के अधीन काम करती है.  

IIBR कोरोना महामारी से ठीक हो चुके लोगों से PLASMA COLLECTION का भी काम कर रहा है. इस उम्मीद के साथ कि इससे इस वायरस पर और रिसर्च करने में मदद मिलेगी.

 इजराइल की दूसरी RESEARCH TEAM MiGVX ने भी कहा है कि वह कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने के अंतिम चरण में है. 

Comments

POPULAR POST

ब्रिटिश शासन के अंतर्गत स्थानीय स्वायत्त शासन के विकास

भारतीय संविधान और अमेरिकी संविधान में अंतर, DIFFERENCE BETWEEN INDIAN AND AMERICA CONSTITUTION

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की , Ham katha sunate ram sakal gundham ki

प्लासी का युद्ध, पलासी के युद्ध का कारण का विश्लेषण तथा युद्ध के प्रभाव, BATTLE OF PLASHI

आम लोगों को आर्मी में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही सेना, मिलेंगी ये सुविधाएं

जानिए किसको क्या मिला? निर्मला सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं...

विश्वविद्यालय अब एक जुलाई से पहले भी करा सकेंगे परीक्षा, यूजीसी ने संस्‍थानों पर छोड़ा फैसला

भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व नीति और प्रभाव

दवाब समूह या प्रभावक समूह या pressure groups for UPSC/BPSC