घरेलू हवाई यात्रा फिर से शुरू , जनिय नई नियम
सोमवार यानी 25 मई से एयरपोर्ट्स खुलने वाले हैं जिससे फ्लाइट्स चालू हो जाएंगे, आइये जानते हैं क्या है नया नियम:;
एयरपोर्ट में ये चीजें होंगे जरूरी...
वो सर्विस जो अब नहीं मिलेंगे एयरपोर्ट में:-
Source- AIRPORT AUTHORITY OF INDIA, RSTV AND MHA
एयरपोर्ट में ये चीजें होंगे जरूरी...
- एयरपोर्ट में प्रवेश के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य, बिना आरोग्य सेतु ऐप के एंट्री नहीं होगी।
- 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य नहीं।
- एयरपोर्ट टर्मिनल में प्रवेश से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी।
- आरोग्य सेतु ऐप में जिन यात्रियों का Green Signal नहीं दिखेगा, उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
- एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग में प्रवेश से पहले यात्रियों के बैग को भी सैनेटाईज़ किया जाएगा।
- Entry गेट से लेकर बोर्डिंग गेट तक सोशल डिस्टैंसिंग के निशान बनाए जाएँगे, कम से कम 1 मीटर की दूरी अनिवार्य।
- प्रवेश द्वार पर यात्रियों के जूतों को Disinfect करने की व्यवस्था होगी।
- एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ़ के लिए हैंड सेनेटाईज़र उपलब्ध होगा।
- हवाई यात्रा पूरी होने के बाद बैग को फिर से सेनेटाईज करेगा एयरपोर्ट प्रशासन।
- टर्मिनल बिल्डिंग या शहर की तरफ़ एक आईसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा, जो किसी भी आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा।
- प्रस्थान और आगमन पर ट्रॉली का इस्तेमाल कम से कम किया जाएगा।
- सिर्फ जिन्हें बहुत ज्यादा जरूरत होगी वही ट्रॉली का इस्तेमाल कर सकेंगे।
- एयरपोर्ट टर्मिनल व लाउंज में अखबार और मैगजीन रखने की इजाजत नहीं होगी।
Source- AIRPORT AUTHORITY OF INDIA, RSTV AND MHA
Comments
Post a Comment