अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस INTERNATIONAL NURSES DAY
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस:-
आधुनिक नर्स की जननी फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 12 मई को मनाया जाता है।अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद (icn) ने इसे दिवस को पहली बार में 1965 में बनाया था ।
फ्लोरेंस नाइटेंगल मरीजों और रोगियों सेवा की इन्होंने क्रीमिया युद्ध के दौरान घायल सैनिकों की लालटेन लेकर समर्पण से सेवा करने के कारण ही इसने LADY WITH THE LAMP कहां गया।
इंटरनेशनल नर्सेज डे की थीम:-
2020:-
Nurses: A voice to lead - Nursing the World to Health
2019 की थीम थी health for all
नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार:-
नर्सों के कार्य एवं सराहनीय के लिए भारत सरकार के परिवार एवं कल्याण मंत्रालय ने नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार की शुरुआत की थी।
पुरुस्कार प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस के अवसर पर दिया जाता है ।
यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति के द्वारा प्रदान किए जाते हैं ।
नेशनल नाइटेंगल फॉरेंस पुरस्कार में ₹50000 का नगद और एक प्रशस्ति पत्र और मैडल साथ में दिया जाता है।
इंटरनेशनल नर्सेज डे क्यों मनाया जाता:-
◆◆स्वास्थ्य सेवाओं में नर्सेज के योगदान को सम्मानित करने के लिए इंटरनेशनल डे मनाया जाता है।
◆◆ इसके साथ ही रोगियों को कल्याण के लिए नर्सेज को शिक्षित, प्रशिक्षित करने के लिए इसे मनाया जाता है ।
◆◆नर्सो से संबंधित विभिन्न मुद्दों के बारे में चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल नर्सेज डे मनाया जाता है ।
◆◆इनकी मेहनत और समर्पण की सराहना करने के लिए मनाया जाता है।
इंटरनेशनल नर्सेज डे का इतिहास:-
नर्स डे मनाने का प्रस्ताव अमेरिका के स्वास्थ्य शिक्षा और कल्याण विभाग के अधिकारी डोरोथी सदरलैंड ने दिया ।
अमेरिकी राष्ट्रपति डी डी आइजनहावर ने नर्स डे मनाने की मान्यता प्रदान की थी ।इस नर्स दिवस को पहली बार 1953 में मनाया गया जबकि
अंतरराष्ट्रीय नर्स परिषद (icn) ने इसे दिवस को पहली बार में 1965 में बनाया था ।
नर्सिंग प्रैक्टिस इसकी शुरुआत करने वाली प्रख्यात फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस पर 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है और इन्हीं के जन्मदिवस पर नर्स डे मनाने का निर्णय 1974 में लिया गया था।
Comments
Post a Comment