जानिए किसको क्या मिला? निर्मला सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं...

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया,

आइये जानते हैं वित्त मंत्री ने अपने भाषण में क्या-क्या कहा है...
  1. लोकल ब्रांड को ग्लोबल पहचान दिलाना है. 
  2. जनधन, आधार और मोबाइल से गरीब तबकों को बड़ी राहत मिली है।।.   सेनीटाइजर का साइड इफेक्ट जानेclick here
    निर्मला सीतारमण 20लाख का पैकेज
  3. डीबीटी के जरिए लोगों के खाते में सीधे पैसे पहुंच रहे हैं, किसी को बैंक तक जाने की जरूरत भी नहीं पड़ रही है.
  4. उज्जवला योजना से महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन मिला है.
  5. आरबीआई ने लोन में मध्यम वर्ग को राहत दी है.
  6. 30% लोन लेने वाले  ग्राहकों ने अप्रैल में मॉरिटोरियम लिया
  7. सरकार पहले ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की घोषणा कर दी है.
  8. 41 करोड़ बैंक खातों में 43 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा ट्रांसफर किए गए हैं. 
  9. 71738 मीट्रिक टन दाल वितरित की गई है. 
  10. 18 हजार करोड़ रुपये का टैक्स रिफंड करदाताओं को दिया गया है. 
  11. इससे 14 हजार करोड़ करदाताओं को लाभ मिलेगा.
  12. कुटीर लघु उद्योग के लिए छह कदम उठाने की सरकार ने की घोषणा.
  13. MSME के लिए 3 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान
  14. कुटीर उद्योगों को बिना गिरवी के लोन मिलेगा 
  15. कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है. 
  16. चार वर्ष के लिए मिलेगा लोन, 12 महीने बाद चुकाना होगा.
  17. Funds of Fund का सरकार ने प्रावधान किया है.
  18. मुश्किल हालत में आए MSME के लिए विशेष योजना
  19. सरकार ने MSME की परिभाषा को बदला
  20. सेवा क्षेत्र में कार्यरत MSME और मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई को एक समान दर्जा
  21. एक करोड़ का निवेश और पांच करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी को सूक्ष्म उद्योग का दर्जा
  22. 10 करोड़ का निवेश और 50 करोड़ के टर्नओवर वाली कंपनी को छोटे उद्योग का दर्जा
  23. जो MSME विस्तार चाहते हैं उनको ऐसा करना चाहते हैं.
  24. संकट में फंसे एमएसएमई को 20 हजार करोड़ रुपये की राहत
  25. 200 करोड़ का सरकारी टेंडर ग्लोबर टेंडर नहीं होगा
  26. सरकारी कंपनियों में जो भी भुगतान MSME का बचा है, वो 45 दिनों में दे दिया जाएगा.
  27. इन उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ खाते में जिनकी सैलरी 15 हजार से कम है उनके लिए सरकार अगले तीन महीनों के लिए अंशदान करेगी.
  28. जून, जुलाई और अगस्त 2020 का 24 फीसदी पीएफ अंशदान कर्मचारियों और कंपनियों का सरकार वहन करेगी.
  29. पीएफ अंशदान को 12-12 फीसदी के बजाए 10-10 फीसदी किया गया है. हालांकि सरकारी कंपनियों में ऐसा प्रावधान नहीं किया गया है.
  30. NBFC के लिए 30 हजार करोड़ की लिक्विडिटी योजना
  31. पैसे की कमी से जूझ रहे NBFC को लोन देने के लिए सरकार गारंटर बनेगी
  32. बिजली वितरण कंपनियों को मिलेगा 90 हजार करोड़ का फंड
  33. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन और REC के जरिए मिलेगा इन कंपनियों को लोन
  34. आयकर रिटर्न को दाखिल करने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर तक बढ़ाया गया है.
  35. पहले रिटर्न भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई और 31 अक्तूबर थी.
  36. करदाताओं को मिल गई है बड़ी राहत
  37. टीडीएस रेट में 25 फीसदी की कमी
  38. कल से लागू होकर 31 मार्च 2021 तक माना जाएगा
  39. इससे TDSऔर TCS देने वालों को 50,000 करोड़ की राहत होगी।
  40. नॉन सैलरी वालों के लिए बहुत बड़ी राहत होगी,यानि प्रोफेशनल को
  41. रीफंड तुरंत दिया जाएगा चेरीटेबल ट्रस्ट ,LLP , प्रोपेराइटर्स को
  42. टैक्स ऑडिट की डेट 31 अक्टूबर की गई
  43. रेरा में रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट को छह माह की राहत
  44. Real Estate के लिए फोर्स मेज़र लागू किया जाएगा ,यानि उनको प्रोजेक्ट कंप्लीशन में समय की राहत मिलेगी।
  45. उनका कांट्रेक्ट खत्म नहीं माना जाएगा।
  46. 6 महीने के लिए उनका रजिस्ट्रेशन और कंप्लीशन टाइम बढ़ाया गया है।
  47. इसकी तारिख 25 मार्च मानी जाएगी ,इन दिन से 6 महीने मिलेंगे।
  48. फोर्स मेजर में एक्ट ऑफ गॉड मानकर राहत दी जाती है।

Comments

POPULAR POST

ब्रिटिश शासन के अंतर्गत स्थानीय स्वायत्त शासन के विकास

भारतीय संविधान और अमेरिकी संविधान में अंतर, DIFFERENCE BETWEEN INDIAN AND AMERICA CONSTITUTION

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की , Ham katha sunate ram sakal gundham ki

प्लासी का युद्ध, पलासी के युद्ध का कारण का विश्लेषण तथा युद्ध के प्रभाव, BATTLE OF PLASHI

आम लोगों को आर्मी में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही सेना, मिलेंगी ये सुविधाएं

विश्वविद्यालय अब एक जुलाई से पहले भी करा सकेंगे परीक्षा, यूजीसी ने संस्‍थानों पर छोड़ा फैसला

भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व नीति और प्रभाव

दवाब समूह या प्रभावक समूह या pressure groups for UPSC/BPSC