साकार हो रही ग्राम स्वराज की परिकल्पना
साकार हो रही ग्राम स्वराज की परिकल्पना:-
महात्मा गांधी ग्राम पंचायत को पुनर्जीवित करना चाहते थे ताकि जमीनी स्तर पर प्रत्यक्ष लोकतंत्र को सुनिश्चित किया जा सके गांधीजी के अनुसार ग्राम स्वराज के मूल सिद्धांत ट्रस्टीशिप, स्वदेशी , पूर्ण रोजगार ,स्वालंबन ,विकेंद्रीकरण, समानता, आत्मपर्याप्त , तथा नई तालीम आदि हैग्राम स्वराज का विचार एक पूर्ण गणतंत्र का विचार है जो अपनी अनिवार्य इच्छाओं की पूर्ति के लिए अपने आसपास के वातावरण से स्वतंत्र है तथापि ऐसे मामलों में अन्य आश्रित भी है इससे निर्भरता की आवश्यकता होती है इस प्रकार प्रत्येक गांव की पहला व्यवसाय अपनी स्वयं की खाद एवं वस्त्र की और सकता ओं को पूरा करना है जिसके लिए उन्हें अपनी खाद्य फसलों और कपड़ों के लिए सूट काटना चाहिए
*◆महात्मा गांधी के इस तथ्य से सचेत थे कि औद्योगिकरण विकेंद्रीकरण ग्रामीण उद्योगों को नष्ट कर भारतीय समाज को छतिग्रस्त कर देगा व ग्रामीण लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का एकमात्र उपाय आर्थिक कार्यक्रम में गांव की भूमिका का बढ़ा हुआ मानदेय थे
स्वतंत्रता के बाद भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में गांधी जी के सिद्धांतों का अमल करने का प्रयास किया गया फिर भी अभी वर्तमान सरकार इनको करने में नए सिद्धांत नई स्टडी के साथ काम कर रही हैं
◆◆24 अप्रैल 1993 से लागू 73वां संविधान संशोधन विकेंद्रीकरण की प्रक्रिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इस संशोधन द्वारा ग्राम सभा की संस्था को संवैधानिक मंजूरी प्रदान की गई है इस संस्था का प्रभावी प्रयोग महात्मा गांधी के ग्राम स्वरोजगार स्थापित स्वशासन की अवधारणा की प्राप्ति के लिए मील के पत्थर के रूप में किया जा सकता है
◆◆15 अगस्त 2018 को 8 को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम [पीएमईजीपी] की घोषणा की गई इसी के कलेक्टर का विकास का बढ़ावा देते हुए स्फूर्ति की गई जो परंपरागत उद्योगों की पुनरुत्थान हेतु निधि उपलब्ध कराती है
◆◆राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान:-
यह ग्रामीण स्थानीय शासन को स्थानीय विकास आवश्यकताओ के प्रति अधिक का अनु क्रियात्मक बनाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं की क्षमताओं का विकास करेगा और उसकी मजबूती प्रदान करेगा ।इन सबके बावजूद अनेक उद्देश्यों की पूर्ति स्वतंत्रता के छह दशक अर्थात 70 साल बाद भी नहीं हुआ जिसे वर्तमान सरकार पिछले 6 वर्षों में काफी सुधार किया है जो कि निम्न रूप से है:-
◆◆जन धन योजना भी प्रत्येक लोगों को खासकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया इसी के साथ आधार योजना को प्रमोट करके उसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से लिंक किया गया जिससे जनता को तुरंत आर्थिक सहायता देना सुलभ हुआ इससे जनता का विश्वास भी बढ गया है।
◆◆भारत नेट इसके तहत भी लाखों ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि 2021 के अंत तक पूरा होना था परंतु वर्तमान को रोना से प्रभावित हो गया जिससे इस योजना को पूरा करने में और ज्यादा समय लग सकता है
13वे वित्त आयोग की तुलना में 14वें वित्त आयोग ने अनुदान राशि को 3 गुना बढ़ाकर सिफारिश की गई पंचायत विकास योजना तैयार करने का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया इसके 14वें वित्त आयोग , राज्य वित्त आयोग मनरेगा और एन आर एल एम की नीतियों का विकास कार्यों की उपयोग सुनिश्चित किया गया
◆◆14 अप्रैल 2020 को 11वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तथा पंचायत राज्य मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के शुभारंभ की गई।
योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों की भूमि की पैमाइश आधुनिक ड्रोन तकनीक से की जाएगी। जिसके तहत गांव के भीतर आने वाले प्रत्येक संपत्ति या स्थान का डिजिटल नक्शा बनाया जाएगा साथ ही प्रत्येक राजस्व खंड का निर्धारण किया जाएगा ।सटीक मापन के आधार पर प्रत्येक घर का संपत्ति कार्ड सरकार के द्वारा बनाया जाएगा
इस प्रकार के क्रांतिकारी कदम से संपत्ति के मालिक को सुगमता से मालिकाना हक प्रदान कर आएगा । इस मानक से गांव के लोगों को वित्तीय सुगमता जैसे कि बैंकों से ऋण लेने में सुगमता होगी।
यह सूचना तथा ग्राम वासी का ब्योरा पंचायतों को मुहैया कराया जाएगा जिससे संगठित करने तथा राजस्व जोन को बनाने में सहूलियत होगी।
इसी कर के आमदनी से ग्राम पंचायतें अपने नागरिकों को बेहतर सुविधा दे पाएगी संपत्ति तथा स्वामित्व का निर्धारण होने से उनके मूल में भी वृद्घि होगी ड्रोन के सर्वेक्षण से ग्राम पंचायतों के पास है डिजिटल सटीक तथा संपूर्ण जानकारी रहेगा जिसका उपयोग कर वसूली भवन निर्माण हेतु परमिट जारी करने में अवैध कब्जा समाप्त करने में प्रयोग किया जाएगा।
इसी अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने e-ग्राम स्वराज्य पोर्टल
यह पोर्टल पंचायतों के संचालन के लिए उपयोगी एकीकृत पुल है जिससे पंचायतों में प्रभावी कार्य को निगरानी सरलता से की जाएगी इससे पंचायतों को रिपोर्ट कार्ड में सुधार होगा तथा योजना की व्यापकता भी बढ़ेगी।
इस पर किसी भी ग्राम पंचायत की पूरी जानकारी एक जगह मिल जाएगी जैसे कि सरपंच, पंचो की सूची और पंचायत सचिव का विवरण, वित विवरण , संपत्ति का विवरण , ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) में की गई गतिविधियां, जनगणना, मिशन अंतोदय सर्वेक्षण रिपोर्ट आदि।
Very good
ReplyDeleteBahut acchi jankari