GENDER SPECIFIC रोल ना होने दे

 

लड़का हो लड़की जन्म से लेकर पाच साल तक लगभग दोनों ही सामान रूप से संवेदनसील होते है वे भूख लगने पर एक ही तरह से रूट है कोई उनके सामने उनके प्रियजनों को मरे पिटे तो उन्हें सामान रूप से तकलीफ होती है

जैसे जैसे लारके बारे होते है हमारा समाज उनके लिए संवेदनसील के मापदंडनिर्धारित करने लगते है जैसे लार्के से कहा जाता है ‘क्या बात – बात पर लार्कियो की तरह आंसू बहाते रहते हो’ मतलब उन्हें सिखाया जाता है की रोना धोना सिर्फ लार्कियो का काम है लरको लो जायदा भावुक नहीं होना चाहिए उन्हें शक्तिशाली, कठोर और आक्रामक होना चाहिए

एसे में लार्के अपनी फीलिंग्स की एक्सप्रेस न कर पाने के कारण भीतर ही भीतर कुंठित होते है और यही कुंठित आगे चल कर उन्हें आक्रामक और कठोर बनाने में अहम भूमिका निभाती है

इसीलिए लरको को भी खुल लार अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का मौका दे ताकि वे अपने दर्द के साथ साथ दूसरे को तकलीफ लो भी बेहतर तरीके से समझ सके

बचपन से ही बेटियों के साथ साथ बेटो को भी यह सिखाना जरुरी है की जो गलत है वे उसे नजरंदाज करने के बजाये उसका विरोध करे चाहे खुद उनके साथ कुछ अलत हो या फिर किसी और के साथ इसके अलावा अपने विपरीत लिंग के साथी के लिए कभी भी अभद्र भाषा का प्रयोग न करे और न ही उन्हें मजाक का पात्र बनाए या बनाने दे .

 


Comments

POPULAR POST

ब्रिटिश शासन के अंतर्गत स्थानीय स्वायत्त शासन के विकास

भारतीय संविधान और अमेरिकी संविधान में अंतर, DIFFERENCE BETWEEN INDIAN AND AMERICA CONSTITUTION

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की , Ham katha sunate ram sakal gundham ki

प्लासी का युद्ध, पलासी के युद्ध का कारण का विश्लेषण तथा युद्ध के प्रभाव, BATTLE OF PLASHI

आम लोगों को आर्मी में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही सेना, मिलेंगी ये सुविधाएं

जानिए किसको क्या मिला? निर्मला सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं...

विश्वविद्यालय अब एक जुलाई से पहले भी करा सकेंगे परीक्षा, यूजीसी ने संस्‍थानों पर छोड़ा फैसला

भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व नीति और प्रभाव

दवाब समूह या प्रभावक समूह या pressure groups for UPSC/BPSC