महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का चुनाव कैसे किया जाता है? भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची:-

महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का चुनाव कैसे किया जाता है?

वर्तमान में भारत में 10 महारत्न कम्पनियाँ,14 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 73 मिनीरत्न कंपनियों को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में बांटा गया है. 

केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न का दर्जा देने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किया है. 


किसी कंपनी को महारत्न कम्पनी बनने के लिए निम्न मापदंडों को पूरा करना होता है;

1. कंपनी को नवरत्न कंपनी होना चाहिए.
2. कम्पनी को भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत होना चाहिए और सेबी द्वारा तय की गयी सीमा के हिसाब से कुछ शेयर आम लोगों के पास होने चाहिए.
3. पिछले 3 वर्षों के दौरान कंपनी का औसत वार्षिक कारोबार (Average annual turnover) 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का होना चाहिए.
4. पिछले 3 वर्षों के दौरान कंपनी की कुल औसत वार्षिक संपत्ति 15,000 करोड़ रुपये से अधिक होनी चाहिए.
5. पिछले 3 वर्षों के दौरान ‘कर चुकाने’ के बाद कंपनी का कुल लाभ 5,000 करोड़ रुपये से अधिक होना चाहिए.
6. कंपनी का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात होना चाहिए.

 किसी कंपनी को नवरत्न कम्पनी बनने के लिए निम्न मापदंडों को पूरा करना होता है;

1.  किसी कंपनी को नवरत्न कम्पनी का दर्जा तभी मिलता है जब वह पहले से ही मिनीरत्न कम्पनी की कैटेगरी 1 में रजिस्टर्ड हो और उसने पिछले 5 सालों में से 3 साल उत्कृष्ट (excellent) 'या' बहुत अच्छा (very good) की रेटिंग हासिल की हो.
2.  कंपनी ने नीचे दिए गए 6 प्रदर्शन मापदंडों में कम से कम 60 या उससे अधिक का स्कोर प्राप्त किया हो.
छह प्रदर्शन मापदंड इस प्रकार हैं:
I.  प्रति शेयर कमाई
II. कम्पनी की शुद्ध पूँजी और शुद्ध लाभ
III.  उत्पादन की कुल लागत के सापेक्ष मैनपॉवर (manpower) पर आने वाली कुल लागत
IV. ब्याज भुगतान से पहले लाभ और कुल बिक्री पर लगा कर
V. मूल्यह्रास के पहले कम्पनी का लाभ, वर्किंग कैपिटल पर लगा टैक्स और ब्याज
VI. जिस क्षेत्र की कंपनी है उसमे कम्पनी का प्रदर्शन
 मिनीरत्न कम्पनी बनने के लिए निम्न मापदंडों को पूरा करना पड़ता है;
केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र की वे कम्पनियाँ जिन्होंने;
1. पिछले लगातार तीन सालों से लाभ कमाया हो
2. जिनकी कुल संपत्ति धनात्मक हो
उनको मिनीरत्न कम्पनी का दर्जा दे दिया जाता है.
इस प्रकार आपने पढ़ा कि केन्द्रीय सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनियों को महारत्न, नवरत्न और मिनी रत्न का दर्जा किस आधार पर दिया है और वर्तमान में भारत में कितनी महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कम्पनियाँ हैं.।

भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची:-

LIst ऑफ महारत्न कंपनियां

         1. BHEL(भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटिड)

2. भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

3. कोल इंडिया लिमिटेड

4. गेल (इंडिया) लिमिटेड

5. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

6. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड

7. एनटीपीसी लिमिटेड

8. तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड

9. पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि या लिमिटेड

10. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड

नवरत्‍न कंपनियों के नाम इस प्रकार हैं  (List of Navratna Companies in India))

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड

2. कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

3. इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

4. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड

5. महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड

6. नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड

7. NBCC (इंडिया) लिमिटेड

8. NMDCलिमिटेड

9. NLC इंडिया लिमिटेड

10. ऑयल इंडिया लिमिटेड

11. पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड

12. राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड

13. ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड

14. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी-I - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं; (List of Miniratna Companies in India)

1. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण

2. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड

3. बाल्मर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड

4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड

5. भारत डायनामिक्स लिमिटेड

6. बीईएमएल लिमिटेड

7. भारत संचार निगम लिमिटेड

8. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड

9. केंद्रीय भण्डारण निगम

10. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड

11. केंद्रीय खान योजना और डिजाइन संस्थान लिमिटेड

12. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

13. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

14. एडसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड

15. कामराजार पोर्ट लिमिटेड


16. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड

17. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड

18. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड

19. HLL लाइफकेयर लिमिटेड

20. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड

21. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड

22. आवास और शहरी विकास निगम लिमिटेड

23. एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड

24. भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड

25. भारतीय दुर्लभ पृथ्वी लिमिटेड

26. भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड

27. भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड

28. भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड

29. भारत व्यापार संवर्धन संगठन

30. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड

31. KIOCL लिमिटेड

32. मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड

33. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड

34. एमओआईएल लिमिटेड

35.  मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड

36. खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड

37. मिश्र धातु निगम लिमिटेड

38. एमएमटीसी लिमिटेड

39. एमएसटीसी लिमिटेड

40. राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड

41. राष्ट्रीय परियोजना निर्माण निगम लिमिटेड

42. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड

43. राष्ट्रीय बीज निगम

44. NHPC लिमिटेड

45. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

46. ​​उत्तर पूर्वी इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड

47. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड

48. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड

49. पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड

50. प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड

51. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

52. रेल विकास निगम लिमिटेड

53. राष्ट्रीय रसायन और उर्वरक लिमिटेड

54. राइट्स लिमिटेड

55. एसजेवीएन लिमिटेड

56. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

57. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

58. दूरसंचार कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड

59. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड

60.  वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड

61. WAPCOS लिमिटेड

मिनीरत्न श्रेणी - II - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं;

1. भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम

2. भारत पंप और कंप्रेशर्स लिमिटेड

3. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड

4. सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड

5. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड

6. FCI अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड

7. फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड

8. HMT (इंटरनेशनल) लिमिटेड

9. भारतीय चिकित्सा एवं औषधि निगम लिमिटेड

10. मेकॉन लिमिटेड

11. राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड

12. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड


...For PDF  click here...

SOURCES OF CONTENTS:- PIB , RSTV, सूचना एवं प्रसारण विभाग भारत सरकार

Comments

  1. https://dpe.gov.in/sites/default/files/Maharatna_Navratna_and_miniratna_CPSEs_14_01_20.pdf

    Above link

    ReplyDelete

Post a Comment

POPULAR POST

ब्रिटिश शासन के अंतर्गत स्थानीय स्वायत्त शासन के विकास

भारतीय संविधान और अमेरिकी संविधान में अंतर, DIFFERENCE BETWEEN INDIAN AND AMERICA CONSTITUTION

हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की , Ham katha sunate ram sakal gundham ki

प्लासी का युद्ध, पलासी के युद्ध का कारण का विश्लेषण तथा युद्ध के प्रभाव, BATTLE OF PLASHI

आम लोगों को आर्मी में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार कर रही सेना, मिलेंगी ये सुविधाएं

जानिए किसको क्या मिला? निर्मला सीतारमण ने की ये बड़ी घोषणाएं...

विश्वविद्यालय अब एक जुलाई से पहले भी करा सकेंगे परीक्षा, यूजीसी ने संस्‍थानों पर छोड़ा फैसला

भारत में अंग्रेजों की भू राजस्व नीति और प्रभाव

दवाब समूह या प्रभावक समूह या pressure groups for UPSC/BPSC