GENDER SPECIFIC रोल ना होने दे
लड़का हो लड़की जन्म से लेकर पाच साल तक लगभग दोनों ही सामान रूप से संवेदनसील होते है वे भूख लगने पर एक ही तरह से रूट है कोई उनके सामने उनके प्रियजनों को मरे पिटे तो उन्हें सामान रूप से तकलीफ होती है जैसे जैसे लारके बारे होते है हमारा समाज उनके लिए संवेदनसील के मापदंडनिर्धारित करने लगते है जैसे लार्के से कहा जाता है ‘क्या बात – बात पर लार्कियो की तरह आंसू बहाते रहते हो’ मतलब उन्हें सिखाया जाता है की रोना धोना सिर्फ लार्कियो का काम है लरको लो जायदा भावुक नहीं होना चाहिए उन्हें शक्तिशाली, कठोर और आक्रामक होना चाहिए एसे में लार्के अपनी फीलिंग्स की एक्सप्रेस न कर पाने के कारण भीतर ही भीतर कुंठित होते है और यही कुंठित आगे चल कर उन्हें आक्रामक और कठोर बनाने में अहम भूमिका निभाती है इसीलिए लरको को भी खुल लार अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने का मौका दे ताकि वे अपने दर्द के साथ साथ दूसरे को तकलीफ लो भी बेहतर तरीके से समझ सके बचपन से ही बेटियों के साथ साथ बेटो को भी यह सिखाना जरुरी है की जो गलत है वे उसे नजरंदाज करने के बजाये उसका विरोध करे चाहे खुद उनके साथ कुछ अलत हो या फिर किसी और के...