Posts

Showing posts from January, 2021

ANI INTERVIEW WITH THE CHAIRMAN OF RRB

1.40, 50 और 60 छात्ोंके तीन बेचोंका औसत अंक क्रमिः 30, 40, 40 है। सभी छात्ोंका औसत अंक क्या है? 37.33 25 33.33 26.57 2.After a certain increase in the number of students the class becomes 3 times the half of its previous size. How much is the increase? यशद शवद्याशथियोंकी संख्या मेंएक शनशित संख्या तक वृद्धि करनेके पिात, कक्षा मेंशवद्याशथियों की संख्या, पूविसंख्या के आधेकी तीन गुना हो जाती है, वृद्धि का प्रशतित ज्ञात कीशजये। 25% 30% 35% 50% 3.The sum of 6 consecutive odd numbers is 456. Also average of 8 consecutive even numbers is 29, What is the average of the second largest odd number and second smallest even number? 6 क्रमागत शवषम संख्याओंका योग 456 है। साथ ही 8 क्रमागत सम संख्याओंका ओसत 29 है। शितीय सबसेबडी शवषम संख्या और शितीय सबसेछोटी सम संख्या का औसत क्या होगा? 50.5 51.5 52.5 ज्ञात नहींशकया जा सकता / Can’t be determined

महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का चुनाव कैसे किया जाता है? भारत में महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों की सूची:-

Image
महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न कंपनियों का चुनाव कैसे किया जाता है ? वर्तमान में भारत में 10 महारत्न कम्पनियाँ,14 नवरत्न कम्पनियाँ हैं और 73 मिनीरत्न कंपनियों को श्रेणी 1 और श्रेणी 2 में बांटा गया है.  केन्द्र सरकार ने केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (CPSEs) को महारत्न, नवरत्न और मिनीरत्न का दर्जा देने के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित किया है.  किसी कंपनी को महारत्न कम्पनी बनने के लिए निम्न मापदंडों को पूरा करना होता है; 1.  कंपनी को नवरत्न कंपनी होना चाहिए. 2.  कम्पनी को भारतीय शेयर बाजार में पंजीकृत होना चाहिए और सेबी द्वारा तय की गयी सीमा के हिसाब से कुछ शेयर आम लोगों के पास होने चाहिए. 3 . पिछले 3 वर्षों के दौरान कंपनी का  औसत वार्षिक कारोबार (Average annual turnover) 25,000 करोड़ रुपये  से अधिक का होना चाहिए. 4.  पिछले 3 वर्षों के दौरान कंपनी की  कुल औसत वार्षिक संपत्ति 15,000 करोड़ रुपये  से अधिक होनी चाहिए. 5.  पिछले 3 वर्षों के दौरान ‘कर चुकाने’ के बाद  कंपनी का कुल लाभ 5,000 करोड़ रुपये से अधिक  होना चाहिए. 6.  कंपनी का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विख्यात होना चाहिए.